एप डाउनलोड करें

20 लाख रुपए के सामान की चोरी : टीवी पर मार्कर से लिखा-'आई लव यू'

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 26 May 2022 09:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पणजी : गोवा में चोरी का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। यहां चोर ने एक घर से 20 लाख रुपए के सामान चुरा लिए और जाते समय टीवी स्क्रीन पर 'I love you' लिख गया। घटना दक्षिण गोवा के मडगांव टाउन की है।स्थानीय पुलिस के अनुसार चोर ताला तोड़कर बंगले में घुसा था। उसने 20 लाख रुपए से अधिक के सामान चुरा लिए। इसके बाद घर के मालिक के लिए आई लव यू का संदेश छोड़ दिया। घटना का पता तब चला जब मकान मालिक असीब एक्सईसी मंगलवार को दो दिन की छुट्टी के बाद घर लौटा। 

टीवी पर मार्कर से लिखा-'आई लव यू'  

उसने देखा कि उसके बंगले का ताला टूटा हुआ है। घर के कीमती सामान गायब हैं। इसके बाद उसने मडगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मडगांव थाना के इंस्पेक्टर सचिन नार्वेकर ने बताया कि चोर ने कथित तौर पर 20 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गया। चोर ने टेलीविजन की स्क्रीन पर एक मार्कर से 'आई लव यू' लिखा था।

पुलिस कर रही चोर की तलाश

सचिन नार्वेकर ने कहा कि मंगलवार को मडगांव पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ घर में तोड़फोड़ और चोरी का मामला दर्ज किया गया। चोर की तलाश के लिए छापेमारी चल रही है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next