एप डाउनलोड करें

टीवी एक्ट्रेस आमरीन भट्ट की हत्या में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ : घाटी में तनाव का माहौल

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 26 May 2022 09:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

श्रीनगर : 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर में आतंक का पर्याय बने यासीन मलिक (Yasin Malik) को टेरर फंडिंग (Terror Funding) केस में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद घाटी में तनाव का माहौल है। उपद्रवियों द्वारा सुरक्षाबलों पर पथराव के बाद घाटी में इंटरनेट सर्विस बंद है। जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। टीवी एक्ट्रेस अमरीना भट(Amreena Bhat) की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद सुरक्षाबलों को और अलर्ट कर दिया है। 

जम्मू-कश्मीर के चादूरा में बुधवार को आतंकियों ने 35 साल की टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। फायरिंग में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हुआ है।

घर के बाहर गोली मारी

घटना बुधवार को बड़गाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में हुई। TV एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं। तभी अचानक आए आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।हमले के बाद दोनों की तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उनके भतीजे को हाथ में गोली लगी है। भतीजे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि वारदात में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी शामिल थे।

घाटी में हाल में हुई टारगेट किलिंग

  • 12 मई 2022 को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने चडूरा तहसीलदार ऑफिस के क्लर्क राहुल भट्ट को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
  • 7 मई 2022 को श्रीनगर के अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने पुलिसकर्मी गुलाम हसन डार को गोली मार दी थी।
  • 18 अप्रैल 2022 को पुलवामा में आतंकियों ने काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर दुकान पर चाय पीने आए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों सब इंस्पेक्टर देवराज व हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next