डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्म Zerodha के को-फाउंडर नितिन कामत का कहना है कि यह धारणा गलत है कि परिवार के सदस्यों के साथ बिजनेस करना मुश्किल होता है। नितिन ने कहा कि उनके लिए यह आसान रहा है। उन्होंने अपने भाई और बिजनेस पार्टनर निखिल कामत को जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ एक ट्वीट में कहा, "हमारी सफलता का एक बड़ा कारण यह है कि पिछले 18 वर्षों में उतार और चढ़ाव के दौरान भाई साथ में था।"
नितिन और निखिल कामत देश में 40 वर्ष से कम आयु वाले सबसे रईस आंत्रप्रेन्योर हैं। इनकी संपत्ति लगभग 24,000 करोड़ रुपये की है।
पिछले सप्ताह नितिन ने बताया था कि उनकी फर्म को एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) शुरू करने के लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस वर्ष की शुरुआत में Zerodha ने म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।
Zerodha से पहले सैमको सिक्योरिटीज और बजाज फिनसर्व को म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए सेबी से मंजूरी मिली थी।
यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत
पिछले कुछ वर्षों में म्यूचुअल फंड बिजनेस तेजी से बढ़ा है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जुलाई के अंत में लगभग 35 लाख करोड़ रुपये के साथ अभी तक के हाई लेवल पर पहुंचा था।
हाल के एक ट्वीट में नितिन ने कहा था कि कैपिटल मार्केट में लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए म्यूचुअल फंड्स में बदलाव करने की जरूरत है।