एप डाउनलोड करें

बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी : पीएम मोदी को करना है उद्घाटन

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Wed, 11 Sep 2024 01:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिहार. वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। ट्रेन को ट्रायल के रूप में मंगलवार को चलाया गया था। इसी वंदे भारत ट्रेन को 15 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हरी झंडी दिखाई जानी है। उद्घाटन से पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने इस ट्रेन पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए है। धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत बिहार के गया में बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई है।

जमशेदपुर से पटना के लिए चलने वाली है ये ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की के कांच टूट गए। वंदे भारत ट्रेन में कोइ यात्री नहीं था। ये वंदे भारत ट्रेन टाटा नगर जमशेदपुर से पटना के लिए चलने वाली है। इसका ट्रायल मंगलवार को किया जा रहा था।

नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में सोमवार को तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके चलते वंदे भारत ट्रेन उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना रेलवे स्टेशन के पास कई घंटों तक रुकी रही थी। ट्रेन में आई खराबी की वजह से यात्री कई घंटों तक परेशान हो रहे थे। ट्रेन को भरथना और साम्हो रेलवे स्टेशनों के बीच रोका गया था। तभी एक मालगाड़ी के इंजन की मदद से उसे भरथना रेलवे स्टेशन तक खींचा कर लाया गया।

10 वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में एक कार्यक्रम में 10 वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इसमें टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। ये ट्रेन रांची, बोकारो और गया में स्टॉप के साथ झारखंड और बिहार को जोड़ती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next