हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 130.91 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,983.45 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,262.45 के स्तर पर खुला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 58,114.28 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. वहीं निफ्टी ने भी 17,311.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 58 हजार के पार पहुंच गया है.
वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 514.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,852.54 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 157.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,234.15 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को निफ्टी ने 17,245.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,423.65 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 19.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,095.40 के स्तर पर खुला था.