एप डाउनलोड करें

SSC CHSL Recruitment : 7 मार्च तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, ऐसे करे आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल्स

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 27 Feb 2022 10:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भारत सरकार के तहत विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए तैयार है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च 2022 को खत्म हो जाएगा।

इस भर्ती के तहत लोअर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, डाटा एंट्री, शॉर्टिंग असिस्टेंट के रिक्त पद भरे जाएंगे। अभी रिक्त पदों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आवेदन के लिए कैंडीडेट्स की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। कैंडीडेट्स का जन्म 02-01-1995 से पहले और 01-01-2004 के बाद नहीं होना चाहिए।

क्या होनी चाहिए योग्यता

एलडीसी / जेएसए, पीए / डीईओ के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (सी एण्ड एजी में डीईओ को छोड़कर) से 12 वीं कक्षा या अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

वहीं जो कैंडीडेट सी एण्ड एजी में डीईओ पद के इच्छुक हैं, उनका मैथ और साइंस के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।

क्या होगी सैलरी

लोअर डिवीजनल क्लर्क और जेएसए के लिए लेवल 2 के तहत सैलरी 19,900 से लेकर 63,200 रुपए तक होगी। पोस्टल असिस्टेंट (पीए) एण्ड शॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) के लिए लेवल 4 के मुताबिक सैलरी 25,500 से लेकर 81,100 रुपए तक होगी।

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए लेवल 4 के मुताबिक 25,500 से 81,100 रुपए और लेवल 5 के मुताबिक, 29,200 से 92,300 तक सैलरी मिलेगी। वहीं इन्हीं पदों पर ग्रेड ए के मुताबिक 25,500 से 81,100 तक सैलरी मिलेगी।

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- ‘Combined Higher Secondary level Examinations, 2021 Apply’के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- नए यूजर के तौर पर लॉगइन करें।
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें और मांगी गई जानकारी भरें।

शुल्क का भुगतान UPI, नेट-बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो कार्ड, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next