एप डाउनलोड करें

अगर चाहते है खूबसूरत नाख़ून तो इन 3 नुस्खों का करें इस्तेमाल ये आपके नेल्स को देंगे खूबसूरत और शाइनी लुक

स्वास्थ्य Published by: Paliwalwani Updated Sun, 27 Feb 2022 09:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पीले नाखून कई बार लोगों के सामने शर्मिंदा तक कर देते हैं। नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए अक्सर हम मैनीक्योर कराते हैं लेकिन कई बार हमारे पास वक्त की कमी होती है तो हम पार्लर जाकर नाखूनों का ट्रीटमेंट नहीं करा पाते। पीले नाखूनों से शर्मिंदा होने के बजाए आप कुछ असरदार नुस्खों का इस्तेमाल करके घर में ही नाखूनों का पीलापन दूर कर सकती है। नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए हम आपको कुछ असरदार नुस्खों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप पीले नाखून सफेद और खूबसूरत बना सकती हैं।

नींबू का रस लगाएं:

नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए आप नाखूनों पर नींबू का रस लगाएं। नींबू का रस नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो नाखूनो की गहराई से सफाई करता है। नींबू के रस का इस्तेमाल आप पानी में मिलाकर भी कर सकती है। एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें एक नींबू का रस डालें। इस पानी में हाथों को 15 मिनट के लिए डुबा दें। 15 मिनट बाद हाथों को पानी से वॉश करें और उनपर मॉश्चराइजर लगाएं। आपके नाखून सफेद और खूबसूरत दिखेंगे।

जैतून का तेल लगाएं:

जैतून का तेल क्यूटिकल्स को भीतर से पोषण देकर नाखूनों को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। जैतून के तेल में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण नाखूनों को साफ करने में मदद करेंगे। जैतून का तेल इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में जैतून का तेल लें और उसे गुनगुना गर्म कर लें। इस तेल में उंगलियों को 15 मिनट तक के लिए रखें। 15 मिनट बाद ऑयल से हाथों को निकालें और कॉटन से हाथों को साफ करें। जैतेन के तेल से ना सिर्फ नाखूनों का पीलापन दूर होगा बल्कि हाथों की खूबसूरती भी बढ़ेगी।

गुलाब जल का करें इस्तेमाल:

ब्यूटी प्रोडक्ट में गुलाब जल का इस्तेमाल बेहद किया जाता है। गुलाब जल ना सिर्फ स्किन में निखार लाता है बल्कि नाखूनों का पीलापन भी दूर करता है। एंटीसेप्टिक, जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर गुलाब जल नाखूनों पर प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले हाथों को अच्छे से साफ कर लें और फिर नाखूनों पर गुलाब जल का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next