इंदौर
indoremeripehchan : 30 करोड़ की MD ड्रग्स के साथ तीन आरोपी गिरफ़्तार : इंदौर और नीमच नारकोटिक्स विभाग ने खेत पर मारा छापा
indoremeripehchan.in
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर और नीचम की नार्कोटिक्स टीम ने ग्राम गढ़ी थाना बना जिला नीमच में एक खेत पर बने मकान पर मुखबिर की सूचना पर छापा मारा जहाँ पर से तीन आरोपियों को पकड़ा मौक़े पर से दो किलो से अधिक एमडी ड्रग्स इसके साथ ही भारी मात्रा में MD ड्रग्स बनाने का सामान भी मौक़े पर मिला।
इस पूरे मामले में एक बार नार्कोटिक्स DIG महेश चंद जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नीमच में एक बार नार्कोटिक्स और नीमच नारकोटिक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए निरंजन और उसके दो साथियों को पकड़ा जिनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बनाने का सामान और दो किलो से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद की इसके साथ ही भारी मात्रा में ड्रग्स बनाने का सामान भी बरामद किया इस पूरे माल की अनुमानित क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 30 करोड़ रुपये हैं पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.





