डूंगरपुर : पालीवाल समाज डूंगरपुर की बैठक वार्षिक सामूहिक गोठ का कार्यक्रम रविवार को हुआ. जिसमें समाज के सभी व्यक्तियों मातृ शक्ति और युवा साथियों ने भाग लिया. बैठक में समाज हित में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर उनका उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम मैं समाज के अध्यक्ष विमल पालीवाल, महिला अध्यक्ष लतादेवी पालीवाल, युवा अध्यक्ष यश पालीवाल, अशोक, दिलीप, प्रदीप, कमलेश, महेश, घनश्याम, दीपक सहित सभी समाज जनों ने अपनी सहभागिता दी.