एप डाउनलोड करें

SILVER MEDALIST : रिओ ओलिंपिक में हार के बाद माता पिता ने दिया शादी के लिए दबाव, मीराबाई ने दिया ये जवाब...

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 28 Jul 2021 11:47 AM
विज्ञापन
SILVER MEDALIST : रिओ ओलिंपिक में हार के बाद माता पिता ने दिया शादी के लिए दबाव, मीराबाई ने दिया ये जवाब...
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर परिवार, राज्य और देश का मान ऊंचा कर दिया। देश-विदेश से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। हालांकि, पांच साल पहले ऐसी स्थिति बनी थी जिसके बाद लगने लगा था कि मीराबाई अब शायद खेल को जारी न रख पाएं।

2016 रियो ओलिंपिक में एक बार भी सही वेट नहीं उठा पाने के कारण मीराबाई को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इस विफलता के बाद परिवार वाले उन पर शादी का दबाव बना रहे थे। उनका कहना था कि अब खेल बहुत हुआ, शादी करो और घर बसाओ, लेकिन देश के लिए मेडल जीतने का जुनून रखने वाली मीरा ने साफ इनकार कर दिया। कहा- जब तक ओलिंपिक में मेडल नहीं जीतूंगी तब तक शादी नहीं करूंगी।

यह खुलासा खुद मीराबाई के माता-पिता ने किया। मीरा ने टोक्यो में सिल्वर जीतने के बाद मां से कहा कि अब उनका टारगेट अगले ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next