एप डाउनलोड करें

शिक्षा अधिकारी की शर्मनाक करतूत : 54 साल का BEO 7 साल से कर रहा था 23 वर्षीय युवती का शोषण, प्रेमिका ने पुलिस की धमकी दी तो कर ली शादी

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 12 Sep 2021 07:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कहते हैं जब इश्क का बुखार चढ़ता है तो जल्दी उतरता नहीं है. फिर इंसान चाहकर भी सही और गलत में फर्क समझ नहीं पाता. कुछ ऐसा ही वाकया छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) के साथ हुआ जहां अपने विवाहेतर संबंधों में जान फूंकते हुए उन्होंने एक बार फिर से अपनी प्रेमिका से शादी रचाई है. यह मामला मुंगेली में दिलचस्प बना हुआ है, जबकि शिक्षा विभाग शर्मसार हो रहा है.

आखिरकार BEO ने निभाया "आशिकी" का वादाबता दें कि बिल्हा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीएस बेदी (54) ने आखिरकार अपनी 23 वर्षीय प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से शादी कर ही ली. जरहागांव थाने में चले 5 घंटे के तमाशे के बाद रिपोर्ट न दर्ज कराने के मान-मनौव्वल और फिर बीईओ की ओर से प्रेमिका को शादी का आश्वासन देने के बाद सब की नजरें उन पर बनी हुई थीं. वादे के मुताबिक शुक्रवार को बीईओ ने अपनी गर्भवती प्रेमिका के साथ शादी रचा ली. मामला मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव का है. जहां पवित्र सिंह बेदी बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के BEO के पद पर पदस्थ हैं. गांव की ही 23 वर्षीय युवती ने जरहागांव थाना पहुंचकर बीईओ के खिलाफ दैहिक शोषण का आरोप लगाया था. लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.

 बीईओबिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पवित्र सिंह बेदी पर सात साल से दैहिक शोषण करने का एक युवती ने संगीन आरोप लगाया था. प्रेमिका बीते दिनों बीईओ के खिलाफ दैहिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराने जरहागांव थाने भी पहुंच गई थी. 54 वर्षीय इस बीईओ पर शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती के साथ सात साल से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप थे. इसके बाद किसी तरह बीईओ ने युवती को थाने से मान-मनौव्वल कर लौटाया था. बीईओ से शादी का वादा लेकर थाने से लौटी प्रेमिका ने शुक्रवार को आखिरकार बीईओ के साथ सात फेरे ले लिये.

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

बगैर बाराती शादी करने पहुंचा दूल्हादोनों ने तखतपुर सतनाम भवन में शादी की. ऐसा नहीं है कि अधेड़ उम्र के इस अधिकारी की शादी नहीं हुई है. पहली पत्नी के रहते हुए इन जनाब ने दूसरी शादी रचाई है. इस चर्चित शादी समारोह में दुल्हन की ओर से तो पूरा परिवार शामिल था, लेकिन दूल्हे की तरफ से एक भी बाराती नजर नहीं आया. पूरे समारोह में मास्क पहने दूल्हे की गर्दन नीचे ही झुकी रही. गर्दन नीचे झुकी देखकर लोग कयास लगाते रहे कि अपने किये पर अब इस आशिक मिजाज अधिकारी को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next