वॉलमार्ट की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने “सेल बैक प्रोग्राम” की घोषणा की है। इस प्रोग्राम में कोई भी स्मार्टफोन यूजर अपने पुराने स्मार्टफोन को अच्छी कीमत पर फ्लिपकार्ट पर बेच सकेगा। फ्लिपकार्ट के अनुसार अभी ये प्रोग्राम केवल स्मार्टफोन के लिए शुरू किया गया है। लेकिन कंपनी जल्द ही इसे दूसरी कैटेगरी पर भी लागू करेगी। कंपनी सेल बैक प्रोग्राम के तहत देश से पुराने ई-वेस्ट को खत्म करना चाहती है। आइए जानते है फ्लिपकार्ट के सेल बैक प्रोग्राम में आप कैसे यूज्ड मोबाइल को बेच सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ने फिलहाल सेल बैक प्रोग्राम को देश के 1700 पिनकोड पर शुरू किया है। जिसमें दिल्ली, कोलकाता और पटना जैसे शहरों के पिनकोड शामिल है। आपको बता दें फ्लिपकार्ट ने हाल ही में Yaantra को टेकओवर किया है और ये सेल बैक प्रोग्राम इसी का हिस्सा है। अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टफोन की सेल बैक प्रोग्राम के तहत अच्छी कीमत पर बेचना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
फ्लिपकार्ट देगा ई-वाउचर – सेल बैक प्रोग्राम में अपना पुराना स्मार्टफोन बेचने पर पैसे की जगह यूजर्स को ई-वाउचर देगा। इस वाउचर की मदद से आप फ्लिपकार्ट पर खरीदारी कर सकेंगे। वहीं फ्लिपकार्ट ने बताया कि, आने वाले दिनों में सेल बैक प्रोग्राम में स्मार्टफोन के अलावा दूसरे प्रोडक्ट भी ऐड किए जाएंगे।
ऐसे काम करता है सेल बैक प्रोग्राम – के सेल बैक प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट के ऐप पर लॉग्निन करना होगा। जिसमें नीचे सेंटर में दिए गए SELL BACK ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद तीन सवालों का जवाब देकर आप पुराने स्मार्टफोन की वैल्यू जान सकेंगे।
सही कीमत लगने पर इसे कंफर्म कर दें और कंफर्मेशन के 48 घंटों के अंदर फ्लिपकार्ट का कर्मचारी आपके घर आकर डिवाइज कलेक्ट करेगा। हैंडसेट के वेरिफिकेशन के कुछ घंटों के अंदर कंफर्म किए गए सेल वैक वैल्यू के आपको फ्लिपकार्ट वाउचर इशू कर देगा।