नॉर्थ कैरोलिना में मैरिऑन के रहने वाले डेवी क्रूम के साथ जो हुआ है, वो वाकई सपने जैसा है. इस शख्स को 24 घंटे तक ये बात पता भी नहीं थी कि वो करोड़पति बन चुका है. पिछले 7 सालों में दो बार इनकी लॉटरी लगी और बिना मेहनत के घर में बैठे-बैठे उनके खाते में करोड़ों रुपये आ चुके हैं. ये सब कुछ हुआ है, उनकी किस्मत की मेहरबानी से|
डेवी क्रूम ने Carolina Keno lottery game में अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी का टिकट खरीदा था | इसके बाद उसे ये भी याद था कि उनका रिजल्ट रविवार को घोषित होना है. North Carolina Education Lottery के मुताबिक इस डेवी क्रूम ने शुगर हिल फूड मार्ट से लॉटरी का टिकट खरीदा था, लेकिन उसका रिजल्ट चेक नहीं किया| अगले दिन वो अपना नतीजा देखने के लिए गए, तब उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग चुकी है और वो 74,37,930 रुपये की रकम जीत चुके हैं. इससे पहले साल 2014 में भी डेवी क्रूम ने 16 दिसंबर को कैश 5 ड्राइंग लॉटरी जैकपॉट में 90,58,654 रुपये का जैकपॉट जीता था. अब उनके खाते में 1 करोड़ से ज्यादा रुपये मौजूद हैं|
डेवी क्रूम का कहना है कि इतनी ज्यादा रकम पाने के बाद वे सबसे पहले अपने पिकअप वैन का ट्रक का भुगतान करेंगे और फिर ये पैसे बैंक अकाउंट में सेव करेंगे. हां, उन्होंने अपने लिए छुट्टी भी प्लान कर रखी है, ताकि वो थोड़ा आराम कर सकें| डेवी क्रूम की दो-दो लॉटरी लगते देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी किस्मत पर रश्क कर रहे हैं |