एप डाउनलोड करें

धार्मिक अनुष्ठान : भंडारे में खाना खाने से 50 से ज्यादा बीमार, दो जनों की मौत

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 02 Nov 2022 08:28 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टीकमगढ़ : (आईएएनएस) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में धार्मिक अनुष्ठान के साथ आयोजित भंडारे में खाना खाने से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई, इनमें से 9 की हालत गंभीर थी, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है और दो लोगों की मौत हो गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार जतारा केशवगढ़ पंचायत में भंडारे का आयोजन किया गया था, इस भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन किया, मगर बाद में 50 से ज्यादा लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत आई. इनमें से 9 की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में 2 की मौत हो गई. 

गांव में प्रशासन ने स्वास्थ्य शिविर भी लगाया है और बीमारों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बीते रोज गांव में डायरिया फैलने की शिकायत आई थी उसके बाद चिकित्सकों का दल वहां पहुंचा और शिविर लगाकर बीमारों का उपचार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के दल के सदस्य घर-घर जाकर पीड़ितजनों का प्राथमिकता सेइलाज कर रहे हैं.

फोटो सोशल मीडिया

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next