गंगापुर सिटी :
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) जिला अध्यक्ष ए.के. मलिक ने शहर के युवाओं से रक्तदान की अपील करते हुए रक्तदान शिविर को सराहनीय पहल बताते हुए कहां की प्रत्येक व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान जरूर करना चाहिए इससे हार्ट अटैक की संभावना कम होती है. रक्तदान शिविर से जरूरतमंद मरीजों को लाभ जरूर मिलेगा 18 वर्ष से 50 वर्ष के व्यक्ति रक्तदान करने के लिए सक्षम है.
सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी एजुकेशन फाउंडेशन संचालक एडवोकेट पी.एल.मरमट रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए सभी युवाओं से अपील की और बताया कि सभी रक्तदाताओं को डोनर कार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. रक्तदान शिविर 14 जून को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ईदगाह मोड़ स्थित सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी मैं लगाया जाएगा.
पोस्टर विमोचन के दौरान एसडीपीआई जिला अध्यक्ष ए.के. मलिक, एडवोकेट पी.एल. मरमट ,विमलेश, मस्तराम, मोहम्मद साजिद, मनोज सैनी, हरकेश सैनी, राजवीर गुर्जर आदि उपस्थित थे.