सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के सदमे से उनके साथी उबर नहीं पाए हैं। इस घटना ने कई लोगों की जिंदगी को बदलकर रख दिया है। ऐसे लोगों में एक हैं बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट रह चुकीं आरती सिंह। शो के फिनाले के बाद आरती सिंह ने सिद्धार्थ से कभी बात करने की कोशिश नहीं की। उन्हें आज इस बात का पछतावा है। आरती का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं होता कि सिद्धार्थ उन लोगों के बीच नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह अब जिंदगी को हर पल खुश होकर जीना चाहती हैं।
यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान
यह भी पढ़े : SBI ने किया बड़ा ऐलान : खत्म किए सभी चार्जेस, जानिए कितना होगा फायदा
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर थे। उनके साथ इसी सीजन में कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने भी हिस्सा लिया था। आरती ने देवोलीना के साथ बिग बॉस 15 की लॉन्चिंग में हिस्सा लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी बात की। आरती ने indianexpress.com को बताया कि सिद्धार्थ के निधन से वह बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। आरती ने कहा, देश के दूसरे लोगों की तरह मैं भी उनकी डेथ से प्रभावित हुई हूं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज भी यकीन नहीं होता।
आरती ने कहा, आखिरी बार हमने बिग बॉस 13 के फिनाले पर बात की थी। हमारी दो साल से बात नहीं हुई और मुझे इस बात का पछतावा है कि मैंने उनको फोन करने की कोशिश क्यों नहीं की। आरती ने बताया कि सिद्धार्थ को खोने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि जिंदगी बहुत छोटी है। आरती कहती हैं, मैं अब हर दिन खुश रहने में यकीन रखती हूं। अब मैं सिर्फ काम करना और दुनिया घूमना चाहती हूं। पति, बच्चों का भूत उतर गया।