एप डाउनलोड करें

Old rupees : 1 रुपए के नोट के बदले मिल रहे 45 हजार रुपए, जानिए कैसे आप भी कमा सकते हैं हजारों, जानिए कैसे

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Wed, 20 Jul 2022 05:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आजकल सोशियल मिडिया और ऑनलाइन बाजार में 1, 2 रुपये के पुराने सिक्के और 1,2,5 रुपये के पुराने नोटों की काफी मांग है. लेकिन कुछ सिक्के ऐसे हैं अगर वो आपको हो तो आपको उसके दस लाख रुपये तक मिल सकते है।

मिली जानकारी के मुताबिक अगर आपके पास ऐसे पुराने सिक्के और नोट हैं तो आप घर बैठे ही लखपति बन सकते हैं। आपको बतादे के यह ऐसे रेर सिक्के और नॉट कई सरे ऑलनाइलन प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहा है और आजकल इनकी ऑनलइन प्लेटफ्रॉम पर भारी मांग है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑनलाइन बाजार में 1, 2 रुपये के पुराने सिक्के और 1,2,5 रुपये के पुराने नोटों की काफी बड़ी डिमांड है. लेकिन कुछ सिक्के हैं ऐसा है जो आपको रातो रत करोड़ पति बना सकते है।

आपको ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लग रही होगी कि 1 रुपए का नोट कैसे पैसों की आवक बढ़ा देगा। लेकिन ये सच है। दरअसल कॉइन बाजार (Coin Bazzar) नामक वेबसाइट पर 1 रुपये का दुर्लभ नोट (Rare Note For Sale) पूरे 45 हजार रुपए में बिक रहा है। हालांकि इस नोट के बदले आपको पैसे तभी मिलेंगे जब आपका नोट कुछ खास शर्तों पर खरा उतरेगा।

गौरतलब है कि सरकार (Indian Government) ने 1 रुपये का नोट छापना बंद कर दिया है। अब यह मार्केट में नहीं मिलता है। ऐसे में यदि किसी के पास पुराना 1 रुपए का नोट अच्छी हालत में पड़ा हो तो वह इसे कॉइन बाजार (Coin Bazzar) नामक वेबसाइट पर बेच पूरे 45 हजार रुपए कमा सकता है।

1 रुपये के दुर्लभ नोट (Rare Note) को 45 हजार रुपए में बेचने की भी कुछ शर्तें हैं। जैसे आपके 1 रुपए के नोट पर 1957 में वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे एच.एम. पटेल (H.M.Patel) के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपके 1 रुपए के नोट पर सीरियल नंबर 126345 भी होना चाहिए। यदि आपके पास इन नियमों के अनुरूप 1 रुपए का नोट है तो आप इसे कॉइन बाजार (Coin Bazzar) नामक वेबसाइट पर बेच सकते हैं। इस नोट के बदले आपको 45 हजार रुपए तक मिल जाएंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next