एप डाउनलोड करें

तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 28 Feb 2023 08:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को हैक कर लिया गया। हैकर ने टीएमसी के ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और नाम को बदल दिया। 

वहीं पार्टी का लोगो ब्लैक फॉन्ट में 'Y' शेप में नजर आया। हालांकि, ट्विटर हैंडल का बायो नहीं बदला। इसमें लिखा है- 'अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल । ईमेल: aitmc@aitmc.org'। ट्विटर अकाउंट हैक की खबरों पर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘युग लैब्स’ कर दिया गया। दरअसल, युग लैब्स अमेरिका स्थित एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो एनएफटी और डिजिटल संग्रह विकसित करती है। यह क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी माहिर कंपनी है।

इससे पहले भी कई पार्टियों के ट्विटर हैंडलों को हैक किया जा चुका है। बीते साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। इस अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी के पक्ष में ट्वीट किए गए थे। पार्टी के ट्विटर बायो को भी बदल दिया गया था। अक्टूबर में तेलुगू देशम पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next