चालान कब किया जा सकता है और कैसे
Traffic Rule ट्रैफिक नियम के अनुसार चालान जब किया जा सकता है जब आपने कोई गैर कानूनी कार्य किया है कोई कोई Traffic Rule ट्रैफिक नियमतोड़े हैं या आपके पास गाड़ी के कागजात नहीं है आरसी ड्राइविंग लाइसेंस पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट इंश्योरेंस सर्टिफिकेट अगर इन चारों में से कोई भी डाक्यूमेंट्स एक आपके पास नहीं है तो चालान कट जा सकता है आपका और अगर आप इसमें क्लेम करते हैं कि मेरे पास सारे डॉक्यूमेंट हैं तो आप का चालन तो काटा जाएगा लेकिन 15 दिन में आप अगर उन्हें समेट करते हैं तो आपका चैनल ₹100 में रद्द कर दिया जाएगा यह अधिकार ट्रैफिक पुलिस को दिया गया है जरूरी है कि Traffic Rule ट्रैफिक नियमों की जानकारी रखी जाए आपको पता होना चाहिए आपका किस बात के लिए चालान किया गया है |
चालान जो किया गया है अगर आपके पास लाइसेंस इंश्योरेंस प्रदूषण सर्टिफिकेट है आरसी नहीं है तो आपका चालान कट भी गया है लेकिन आरसी आपके पास होने का क्लेम को पूरा करने का 15 दिन का टाइम दिया जाएगा मैं आपको अपने डॉक्यूमेंट हेड ऑफिस यह जहां पर चालान काटा गया था वहां समिट कराने होंगे जिससे आपका चालान कैंसिल कर दिया जाएगा और उसे केवल ₹100 में तब्दील कर दिया जाएगा यह ऐसे नियम है जिसके द्वारा आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी कई बार देखने में आता है कि सभी डॉक्यूमेंट होने के बाद भी चालान काट दिया जाता है और चालान भी कई बार इतना होता है कि आदमी को जमा तो करना पड़ता है लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है आप सरकार और ट्रैफिक के नए रूल के अनुसार अगर आपके पास डॉक्यूमेंट हैं और अगर आप गलती से भूल गए हैं अपने घर पर तो आप क्लेम कर सकते हैं और अपने चरण को ₹100 में कंप्लीट करा सकते हैं रद्द करा कर |
को बता दें यह नियम अगर आपके डॉक्यूमेंट चाला काटने से पहले की डेट के हैं तो मने होंगे अगर चालान काटने के बाद अगर आपका कोई डॉक्यूमेंट बना है तो यह नियम माने नहीं होंगे इसलिए आप अपने सभी नियम आरसी ड्राइविंग लाइसेंस इंश्योरेंस और पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट को कंप्लीट रखें यह डॉक्यूमेंट किसी भी गाड़ी को चलाने के लिए आवश्यक होते हैं
कूलर जो जारी किया है उसमें आप अपने डॉक्यूमेंट अपने मोबाइल में मोबाइल डॉक्यूमेंट में ऐप में किसी में भी रख सकते हैं और ट्राफिक पुलिस को दिखा सकते हैं उस कंडीशनर ट्रैफिक पुलिस आपका चलान नहीं काटेगा