चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी उठा-पटक के बाद सीएम पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. कैप्टन ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान और बाजवा (पाकिस्तानी आर्मी चीफ) के साथ हैं. वे उन्हें सीएम पद के लिए स्वीकार नहीं करेंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान कश्मीर में हमारे जवानों की हत्या करता है. उसी पाकिस्तान के साथ सिद्धू के संबंध हैं. वो बाजवा और इमरान के दोस्त हैं. ये रिश्ता देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक है. अगर सीएम पद के लिए सिद्धू का नाम आगे बढ़ाया गया तो देश की सुरक्षा को देखते हुए मैं इसका विरोध करूंगा.'
कैप्टन अमरिंदर ने कहा, 'सिद्धू पंजाब के लिए एक बड़ा डिजास्टर बनने जा रहे हैं. वे एक नाकाबिल इंसान हैं. जो आदमी मिनिस्ट्री नहीं चला सकता, वह राज्य क्या चलाएगा?'
उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू के संबंध पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और वहां के आर्मी चीफ जनरल बाजवा के साथ हैं. पाकिस्तान से रोजाना ड्रोन पंजाब-जम्मू में हथियार-ड्रग्स गिराते रहते हैं. ऐसे लोगों से दोस्ती रखने वाले सिद्धू को वे उन्हें किसी भी सूरत में CM स्वीकार नहीं करेंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शनिवार सुबह इस्तीफे से पहले उन्होंने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन किया था. उन्होंने दूसरी ओर से जवाब देते हुए कहा, 'आई एम सॉरी अमरिंदर.' इस्तीफे के बाद अब उनका अगला कदम क्या होगा, इस सवाल पर कैप्टन ने कहा कि उनकी अभी किसी से बात नहीं है. वे अभी सारी परिस्थितियों पर विचार कर रहे हैं.