एप डाउनलोड करें

पूर्व सीएम एनटीआर की बेटी उमा माहेश्वरी की रहस्यमय मौत

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 01 Aug 2022 09:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हैदराबाद. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के संस्‍थापक और पूर्व सीएम एनटी रामाराव (NT Rama Rao) की बेटी उमा माहेश्वरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हैदराबाद में शव उनके आवास पर फंदे से लटका मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. वहीं धारा 174 सीआरपीसी (आत्महत्या की जांच और रिपोर्ट करने के लिए पुलिस) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस की आगे की जांच जारी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमा माहेश्‍वरी पूर्व सीएम की चौथी बेटी थीं. स्‍थानीय मीडिया के अनुसार वो कुछ समय से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं का सामना कर रही थीं. जुबली हिल्‍स इलाके में वो अपने घर में फांसी से लटकी मिलीं. हालांकि पुलिस सभी एंगल्‍स से छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से वह बीमार रहती थीं और उनका इलाज चल रहा था। जानेमाने अभिनेता और राजनेता रहे एनटीआर की चार बेटियां थीं। उनमें उमा माहेश्वरी सबसे छोटी थीं। 

पुलिस का कहना है कि आत्‍महत्‍या का अंदेशा जरूर है, लेकिन अभी स्थिति साफ नहीं है. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से जानकारी मिल सकेगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और टीडीपी प्रेसिडेंट एन चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी उनकी बहन हैं. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक उमा माहेश्वरी के भाई एन बालाकृष्णन और अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दे दी गई है. वे विदेश में रहते हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next