Ministry of Defence Recruitment 2022: बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर (बीईजी सेंटर) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत एलडीसी, स्टोरकीपर, सिविल ट्रेड इंस्ट्रक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 52 पजों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के 4 पद, स्टोरकीपर के 3 पद, सिविल ट्रेड इंस्ट्रक्टर के 3 पद, रसोइया के 19 पद, एमटीएस (चौकीदार) के 5 पद, एमटीएस (माली) के 5 पद, एमटीएस (सफाईवाला) के 4 पद, लस्कर के 2 पद, धोबी के 3 पद और नाई के 4 पद शामिल हैं।
शैक्षिक योग्यता
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 12वीं पास
स्टोरकीपर- 12वीं पास
सिविल ट्रेड इंस्ट्रक्टर – 10वीं पास या एनसीवीटी
रसोइया – 10वीं पास और कुकिंग का ज्ञान होना चाहिए
एमटीएस (चौकीदार) – 10वीं पास
एमटीएस (माली) – 10वीं पास
एमटीएस (सफाईवाला) – 10वीं पास
लस्कर – 10वीं पास
धोबी – 10वीं पास
नाई -10वीं पास
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षण, एलडीसी पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
बीईजी केंद्र भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन मोड में आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र “द कमांडेंट, बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड- 247667” पते पर भेजना होगा।