एप डाउनलोड करें

स्कूल बस में लगी भीषण आग : सात बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 06 May 2022 12:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अमृतसर : पंजाब के बटाला में बुधवार को आग लगने की भीषण घटना हो गई. यहां एक बस में आग लग गई, जिसमें बच्चे सवार थे. इस आग के कारण कई बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. दरअसल बच्चों को लेकर एक स्कूल बस खेतों से गुजर रही थी. खेतों में गेहूं के अवशेष में आग लगाई गई थी. बस इसी आग की चपेट में आ गई. आग लगते ही बच्चे रोने और चीखने-चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आ और बच्चों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला. तुरंत बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. 7 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

वहीं आग लगने से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. गौरतलब है कि सरकार और विभिन्न संस्थाओं की अपील के बावजूद किसान खेतों में फसल के अवशेष में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार दोपहर पंजाब के बटाला के नजदीक गांव बिजलीवाल के पास छुट्‌टी के बाद एक स्कूली बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. बस में 42 छात्र सवार थे. बस जब गांव बिजलीवाल पहुंची, तो वहां किसी ने खेत में गेहूं के नाड़ (फानों) में आग लगा रखी थी. स्थिति यह थी कि सड़क के दोनों ओर के खेतों में गेहूं की फसल के अवशेषों में आग लगी थी. चालक धुएं के कारण आगे कुछ नहीं देख पाया और बस आग लगे खेत में पलट गई. इसके बाद आग ने कुछ ही देर में बस को भी चपेट में ले लिया. बस धू-धूकर जलने लगी. जैसे-तैसे बच्चों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया. बच्चे अभी भी बेहद दहशत में हैं, वहीं माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next