हमारे देश में सभी जगह पर गैस कनेशन हो गए है, जिस से सभी लोग लकडिया छोड़ के सभी जगह पर गैस का इस्तमाल होने लगा है| हम अपने घर में जो भी बनाना है तो तुरंत ही गैस का इस्तमाल करते है, इसके आलावा पानी गरम करने के लिए भी गैस गीजर का इस्तमाल करते है|
केंद्र सरकार और राज्य सरकार जो गरीबी रेखा के निचे जीवन निकाल रहे है उन लोगो को सरकार सब्सिडी के जरिए उन को गैस कनेक्शन फ्री में दे कर गैस का इस्तमाल करते है| सभी ग्राहक लकडिया इस्तमाल करने का छोड़ के अभी के समय में गैस का इस्तमाल करते है| शहर हो या ग़ाव हो सभी जगह पर गैस कनेक्शन हो गए है, अगर आपको अपना गैस कनेक्शन ट्रांसफर करना है तो आपको हम बतादे की इसी तरह आप गैस कनेक्शन ट्रांसफर कर सकते हो|
अपना गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करने के लिए आपको जिस शहर में रहते हो इस शहर का गैस एजंसी में जा के आपको अपना गैस सिलेंडर और गैस का रेग्युलेटर जमा करना होगा, इसके बाद आपको अपना गैस कनेक्शन उस शहर का है उसको कमी करना होगा जिस कनेक्शन को आप रद करते उसकी रशिद लेनी होगी|
आपने जो गैस कनेक्शन रद किया है उस शहर का जो फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म में आपके पास गैस कनेक्शन है एसा बताना होगा, इस फॉर्म को अपने पास रकना होगा वो फॉर्म आपको नए कनेक्शन में काम आएगा|
अगर आपका जहा ट्रान्सफर हुआ है उस जगह पे गैस एजंसी में जाके आपको अपना पुराने गैस कनेक्शन का फॉर्म वहा पे जाके बताना है, वो लोग आपको नए गैस कनेक्शन का फॉर्म देंगे इसके बाद आपको उस गैस एजंसी में पैसे दे के आपको उस शहर का गैस कनेक्शन मिल जाएगा|