घरेलु उपयोग के लिए प्रयोग किया जाने वाला गैस LPG सिलेंडर पर सब्सिडी लोगों की राहत के लिए शुरू की गई थी। लेकिन बीच में इसके दाम बढ़ने वा कोरोना के कारण यह सुविधा बंद कर दी गई थी। अब एक बार फिर सब्सिडी की सुविधा शुरू की गई है। इसे इसलिए भी शुरू किया गया है कि जरुरत पड़ने पर लोगों को इससे थोड़ी राहत मिलती है। अगर आपके भी खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो आपको इसकी पड़ताल करने की आवश्यकता है। यहां जानकारी दी जाएगी कि अगर आपके खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो क्या करने की आवश्यकता है।
इस वजह से रुक सकती है सब्सिडी
LPG सिलेंडर पर सब्सिडी देने की व्यवस्था आम लोगों को राहत देने के लिए शुरू की गई है। अगर आपके खाते में सब्सिडी नहीं पहुंच रही है तो इसका कारण आपको आधार लिंक नहीं किया गया हो। वहीं दूसरी बात यह भी हो सकती है कि लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है तो उन्हें सरकार सब्सिडी के दायरे से बाहर रखती है।
कैसे लगाएं सब्सिडी का पता
इनकी भी नहीं आती है सब्सिडी
वहीं अगर किसी की सालाना इनकम 10 लाख से अधिक है तो आप वैसे ही सब्सिडी के हकदार नहीं होंगे। अगर आपकी इनकम 10 लाख रुपये से कम है लेकिन आपकी पत्नी या पति भी कमाते हैं और दोनों की कमाई मिलाकर 10 लाख या इससे ज्यादा है तो भी सब्सिडी नहीं दी जाती है।