एप डाउनलोड करें

Latest Govt Jobs 2022 : पुलिस में भर्ती होने का बड़ा मौका, एसआई के 320 पद हैं रिक्त, ये है आवेदन की प्रक्रिया

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 05 Jan 2022 01:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए असम पुलिस में बड़ा मौका है। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने असम पुलिस एसआई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। ये भर्ती असम कमांडो बटालियन, सब इंस्पेक्टर (एबी) के लिए हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 21 जनवरी, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.assam.gov.in पर जाएं।

रिक्त पदों की संख्या 320 है। इसमें से 314 वैकेंसी पुरुषों और ट्रांसजेंडरों के लिए और 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।आवेदन करने के लिए आयुसीमा 20 वर्ष से 24 वर्ष तक है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। शैक्षित योग्यता की बात करें तो सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर विजिट करें। हालांकि ये ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए असम का स्थायी नागरिक होना जरूरी है।

Police Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- कैंडीडेट्स यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 4- दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर दें।
स्टेप 5- आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next