अबोहर. (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा)
अष्टमी के उपलक्ष्य में नई आबादी गली नं.5 स्थित नवदुर्गा वैष्णव मंदिर में कंजक पूजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी विपन शर्मा, डॉ. मुकेश, विनोद कुमार, हजारी राम, सत्यनारायण शर्मा, सेठी मोबाईल वालों ने कंजक पूजन किया।
इस मौके पर सैंकड़ों लोगों ने कंजकों को भोग लगाया व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
फोटो : कंजक पूजन करते श्रद्धालु व माता रानी का दरबार.