एप डाउनलोड करें

IRCTC Tour Package : लेह-लद्दाख की सैर के लिए IRCTC लेकर आया शानदार पैकेज

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 23 Feb 2022 03:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारतीय रेलवे का इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यात्रियों के लिए सस्ते में देश के अलग-अलग भाग में घूमने के लिए हर समय नये ऑफर्स (IRCTC Tour Package) लेकर आता रहता है. ऐसा ही एक बेहद किफायती और शानदार ऑफर IRCTC लेह-लद्दाख के टूर का लेकर आया है. पहाड़ों को पसंद और रोड ट्रिप (Road Trip) पर जाने वाले लोगों को लेह-लद्दाख बहुत ज्यादा पसंद आता है.

हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं. यहां की खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है. ऐसे में सैलानियों के लिए आईआरसीटीसीने 6 दिन और 7 रात का लेह-लद्दाख का स्पेशल पैकेज शुरू किया है. इसका नाम है 'Discover Ladakh'. इस पैकेज के द्वारा आईआरसीटीसी आपको लेह, टर्टुक, वैली और पैंगोंग जैसी जगहों पर घूमाने लेकर जाएगा. इस पैकेज में आपको घूमने के लिए 38,000 प्रति व्यक्ति का खर्च आता है. लद्दाख घूमने की मजा उठाने के लिए आपको दिल्ली से सुबह 9 बजे फ्लाइट पकड़नी होगी.

IRCTC Ladakh पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

आपको बता दें कि इस पूरे टूर पैकेज में आपको फ्लाइट टिकट के साथ-साथ आपको रहने खाने की भी सुविधा मिलेगी. इस पूरे पैकेज में 7 Breakfast, 6 लंच औक 6 डिनर की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही यात्रा में ठहने के लिए लोगों को बेहतर सुविधा दी जाएगी. लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि एयरपोर्ट जाने और आने की व्यवस्था आपको खुद करना होगा. इसके अलावा आपको पर्सनल यूज (Personal Use) का कोई सामान नहीं दिया जाएगा. इसका इंतजाम खुद करना होगा.

इस तरह कराएं बुकिंग

आपको बता दें कि IRCTC Ladakh Tour Package की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next