अबोहर. (शर्मा, सोनू):
फाजिल्का के एसएसपी मैडम प्रज्ञा जैन, डीएसपी बल्लुआना दिहाती सुखविन्द्र सिंह बराड द्वारा जिले को नशा मुक्त करने के लिये मुहित चला रखी है. उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला प्रभारी जसविन्द्र ङ्क्षसह बराड अन्य पुलिस पार्टी व सहायक सब इंस्पैक्टर लखविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड रामपुरा नारायणपुरा के निकट मौजूद थे, कि मुखबिर ने सूचना दी कि हरदीप पुत्र चंदू राम वासी मालारामपुरा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ नशीली गोलियां बेचने का आदी है. जो आज भी पैदल बस स्टैंड रामपुरा नारायणपुरा की तरफ आ रहा है. पुलिस ने वहां पर नाकाबंदी करके व्यक्ति को 100 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर लिया. व्यक्ति के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दूसरी ओर सहायक सबइंस्पैक्टर भगवान ङ्क्षसह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव बिशनपुरा से सीतो की तरफ आ रहे थे कि सामने से एक युवक आता दिखाई दिया. जिसको रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 3 किलो पोस्त बरामद हुई. पकडे गये युवक की पहचान राज कमल पुत्र सुरिन्द्र कुमार वासी बिशनपुरा के रूप में हुई.
युवक के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया, जहां योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिये एक दिन के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.