एप डाउनलोड करें

India’s Most Generous : रोज तीन करोड़ रुपए के हिसाब से दान कर शिव नाडर बने सबसे बड़े दानदाता, गौतम अडानी नंबर सात पर

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Fri, 21 Oct 2022 11:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत में जब प्रमुख उद्योगपतियों की बात होती है तो उसमें गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है। वहीं अब भारत में दानवीरों की लिस्ट आई है। भारत में एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर हैं। दानवीरों की सूची में उन्होंने पहले नंबर पर जगह बनाई है, जबकि अजीम प्रेमजी दूसरे और मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं।

EdelGive Hurun India Philanthropy List 2022 की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 1 साल में शिव नाडर ने 1161 करोड़ रुपए दान किए हैं। इस हिसाब से मानें तो उन्होंने प्रतिदिन तीन करोड़ रुपए दान किए हैं। इस तरह से 9वें India’s Most Generous की उपाधि पर एक बार फिर से शिव नाडर ने अपना दावा मजबूत किया है। वहीं विप्रो (Wipro) के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने EdelGive Hurun India Philanthropy List 2022 की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। अजीम प्रेमजी ने पिछले एक साल के दौरान 484 करोड़ रुपये दान किए हैं। इस प्रकार से प्रेमजी ने प्रतिदिन करीब 1 करोड़ 32 लाख रुपए दान किए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दानवीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। मुकेश अंबानी ने पिछले 1 साल में 411 करोड़ रुपए दान किए हैं। यानी मुकेश अंबानी ने प्रतिदिन करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपए दान किए हैं। जबकि आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला दानवीरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले 1 साल में 242 करोड़ रुपए दान किए हैं। भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं और उन्होंने पिछले 1 साल में 190 करोड़ रुपए दान किए हैं।

हुरुन इंडिया के एमडी और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा, “पिछले 5 वर्षों में 100 करोड़ रुपये से अधिक देने वाले दाताओं की संख्या 2 से बढ़कर 15 हो गई है और 50 करोड़ रुपये से अधिक दानवीरों की संख्या 5 से बढ़कर 20 हो गई है। भारत की धन सृजन क्षमता को ध्यान में रखते हुए और यह मानते हुए कि ये अरबपति बने रहेंगे, मुझे उम्मीद है कि ये संख्या अगले 5 वर्षों में कम से कम दोगुनी हो जाएगी।” बता दें कि पिछले साल ।

इस लिस्ट में वही लोग शामिल होते हैं जिन्होंने पिछले 1 साल में 5 करोड़ या उससे अधिक रुपए दान किए हैं। 10 करोड़ से अधिक दान करने वाले लोगों की संख्या पिछले चार वर्षों में 116बढ़कर 2018 में 37 से अब 80 हो गई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next