एप डाउनलोड करें

Twitter से बड़ी छटनी की तैयारी, एलन मस्‍क ने 75 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की बनाई योजना

देश-विदेश Published by: Pushplata Updated Fri, 21 Oct 2022 11:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स और टेस्‍ला कंपनी के सीईओ एलन मस्‍क के ट्विटर डील को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एलन मस्‍क एक बार पीछे हटने के बाद एक बार फिर ट्विटर को खरीदने के लिए डील पेश की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि टेस्‍ला के मालिक ट्विटर से करीब 75 फीसदी कर्मचारियों को निकाल देंगे। वाशिंगटन पोस्‍ट ने इंटव्‍यू और डॉक्‍यूमेंट के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले महीनों में ट्विटर बड़ी संख्‍या में कर्मचारियों की छटनी करेगा, चाहे कंपनी का मालिक कोई भी हो। ट्विटर के मौजूदा मैनेजमेंट ने अगले साल के अंत तक कंपनी के पेरोल में करीब 80 करोड़ डॉलर की कटौती करने की योजना बनाई है। बता दें कि ट्विटर के 75000 कर्मचारी हैं, जिसमें से 75 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है।

वाशिंगटन पोस्‍ट में कहा गया है कि ह्युमन रिसोर्स के कर्मचारियों ने अपने स्‍टाफ से कहा है कि वे बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना नहीं बना रहे थे, लेकिन दस्तावेजों ने कर्मचारियों को बाहर निकालने और बुनियादी ढांचे की लागत में कटौती करने की जानकारी दी है। रिपोर्ट का यह भी दावा है कि कंपनी की यह योजना की डील से पहले की है।

कंपनी ने बताया ‘अफवाह’

वहीं रिपोर्ट के हवाले से मीडिया में खबरें आने के बाद ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को बताया कि कंपनी की छंटनी की कोई योजना नहीं है, क्योंकि इसने अरबपति द्वारा अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और कर्मचारियों को निकालना एक “सार्वजनिक अफवाहों और अटकलों” है। ट्विटर के जनरल काउंसल सीन एडगेट ने एक मेमो में कहा, “हमारे पास खरीदार की योजनाओं की कोई पुष्टि नहीं है और अफवाहों या लीक हुए दस्तावेजों का पालन नहीं करने की सलाह देते हैं, बल्कि हम खरीदार से सीधे तथ्यों को लेकर इंतजार में हैं।”

44 अरब डॉलर का पेश किया था प्रस्‍ताव

गौरतलब है कि एलन मस्क ने मई में ट्विटर को खरीदने के लिए सौदे से दूर जाने की कोशिश की थी, कंपनी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉट और स्पैम अकाउंट की संख्या को कम करने को लेकर मस्‍क ने डील को होल्‍ड कर दिया था। एलन मस्‍क ने 54.2 डॉलर प्रति शेयर पर 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का प्रस्‍ताव पेश किया था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next