सभी हैं दस्तावेजों में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आज भी वोटर आईडी कार्ड को माना जाता हैं। वोटर आईडी कार्ड पहचान पत्र के तौर में भी माना जाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार के चुनाव में वोट दे सकते हैं। देश का हर 18 साल का नागरिक अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकता है। वोटर आईडी का इस्तेमाल ग्राम प्रधान के चुनाव से लेकर आप लोकसभा चुनाव तक में वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड का काम आपको होटल में कमरा बुकिंग से लेकर अस्पताल तक में भी पड़ता है।
वोटर आईडी बनवाते समय आपको अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है, जैसे आपका नाम, जन्मतिथि और पता भी इसमें शामिल होता है। मगर कई बार वोटर आईडी बनने के बाद लोग अपना पता इसमें से बदलवाना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अचानक से अपना गांव-घर और शहर बदलना पड़ता है। इसलिए वो लोग अपना पता बदलवाते हैं। ऐसे में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आज आपको बताते हैं की आप घर बैठे इसे कैसे बदलवा सकते हैं।