एप डाउनलोड करें

अमेरिका हथियार दे तो, तालिबान से मुकाबला करने के लिए हम तैयार : अहमद मसूद

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 19 Aug 2021 09:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अफगानिस्तान । अफगानिस्तान में तालिबान नई सरकार के गठन की कोशिश में जुटा है, तो दूसरी तरफ उसके खिलाफ एक संगठन युद्ध की तैयारी कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक काबुल के उत्तर में स्थित पंजशीर घाटी में तालिबान के खिलाफ खड़ी होने वाली ताकतें और नेता इकट्ठा हो रहे हैं। ये इलाका ‘नॉर्दन एलायंस' लड़ाकों का गढ़ है, जिन्होंने 2001 में तालिबान के खिलाफ अमेरिका से हाथ मिलाया था। यह एकमात्र प्रांत है जो अभी तक तालिबान के हाथ नहीं आया है। इस स्थान पर जुटे नेताओं में बेदखल सरकार के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह, रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी और नॉर्दन एलायंस के पूर्व नेता अहमद शाह मसूद का बेटा अहमद मसूद शामिल हैं। इनका दावा है कि बड़ी संख्या में मुजाहिदीन और पूर्व सरकार के सैनिक उनके साथ हैं।

अफगान नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के नेता अहमद मसूद ने तालिबान के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का ऐलान करते हुए पिता की राह पर चलने की जज्बा दिखाया है। अफगानिस्तान के सबसे प्रसिद्ध तालिबान विरोधी लड़ाके के बेटे का कहना है कि उसके पास एक प्रभावी प्रतिरोध करने के लिए ताकत है, लेकिन तालिबान को हराने के लिए ज्यादा हथियार और साजो-सामान चाहिए। इसके लिए उसने अमेरिका से हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करने का आह्वान किया। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अहमद मसूद ने कहा, "अमेरिका अभी भी हमारे लड़ाकों का समर्थन करके लोकतंत्र का एक बड़ा संरक्षक बन सकता है। मैं आज पंजशीर घाटी से लिख रहा हूं, मैं अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने के लिए अपने मुजाहिदीन लड़ाकों के साथ, एक बार फिर तालिबान से मुकाबला करने के लिए तैयार हूं।"

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next