एप डाउनलोड करें

लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर : मार्च में बढ़कर आएगी राशि

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 26 Feb 2023 02:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एक बार फिर से उनके मानदेय में वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग और मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत अब उन्हें बढ़े हुए मानदेय के तहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए और इसके साथ ही पूर्व के मामले दोबारा नहीं खोले जाए। इसका लाभ हजारों कर्मचारियों को होगा। इसके साथ ही उनके वेतन बढ़कर 75000 रुपए तक पहुंचेंगे।

मानदेय तय

रेल मंत्रालय द्वारा संचालित आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक औषधालय में अनुबंध के आधार पर एसबीएस समिति द्वारा आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक सलाहकारों की नियुक्ति की जाती है। इनके लिए मानदेय तय किए जाते हैं। वही एक बार फिर से रेल मंत्रालय द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के लिए मानदेय तय किए गए हैं। इन्हीं तय किए गए मानदेय के तहत उन्हें वेतन उपलब्ध कराए जाएंगे।

मासिक मानदेय में संशोधन 

एसबीएफ के तत्वावधान में संचालित आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक औषधालयों में अनुबंध के आधार पर एसबीएफ समितियों द्वारा नियुक्त आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक (आईएसएम) सलाहकारों के लिए स्वीकार्य मानदेय की बोर्ड में जांच की जा रही थी।आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक (आईएसएम) सलाहकारों के लिए अंतरिम उपाय के रूप में मासिक मानदेय को निम्नानुसार संशोधित करने का निर्णय सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से लिया गया है।

मानदेय 75,000 रूपए तय 

आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक सलाहकार 8 घंटे की अवधि के लिए 75,000/- रूपए और 4 घंटे की अवधि के लिए 37,500/- रूपए तय किया गया है। पूर्वोक्त पुनरीक्षण भावी प्रभाव से अर्थात् इन आदेशों के जारी होने की तिथि से प्रभावी होगा तथा पूर्व के मामले पुनः नहीं खोले जायेंगे। यह रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया जाता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next