एप डाउनलोड करें

पूर्व BJP नेता और साध्वी की पीट-पीटकर हत्या

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Wed, 22 May 2024 10:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पूर्व BJP नेता और साध्वी की पीट-पीटकर हत्या

पटना.

पटना के खुसरूपुर में पूर्व BJP नेता और साध्वी की हत्या पीट-पीटकर (murder of sadhvi) कर दी गई। वहीं साधु को भी गंभीर चोटें आई है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। पटना पुलिस (Patna Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। घटना को मठ के पास के ही एक ही परिवार के चार भाइयों ने अंजाम दिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है। घटना खुसरूपुर के राम जानकी मंदिर मठ (Ram Janaki Mandir Math) की है।

मारपीट में घायल साधु शरण शास्त्री ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे मैं मंदिर मठ के बाहर निकला था। कुछ लड़के गांजा पी रहे थे। मैंने मना किया तो मेरे कपड़े उतार दिए। 2 लड़के मोबाइल से इसका वीडियो बनाने लगे। बोल रहे थे इसे वायरल कर देते हैं।उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की।

मेरे विरोध करने पर उन लोगो ने मेरे सिर पर हमला किया, जिससे मेरा सिर फट गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही साध्वी सीता भी दौड़ी-दौड़ी आईं। इसके बाद साध्वी ने मुझे बचाने की कोशिश करने लगी तो सभी आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने नशे में उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में खुसरूपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

साध्वी सीता सहचरी हॉकी प्लेयर भी थीं। उन्हें हॉकी में शील्ड और ट्रॉफी मिल चुकी है। वे 2001 से 2010 तक लगातार भाजपा की कार्यकर्ता भी रही हैं। सीता सहचरी बाढ़ जिले में महिला मोर्चा, जिला मंत्री के पद पर रही हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next