एप डाउनलोड करें

विदेशी कंपनी ने पंजाब को कोरोना वैक्सीन भेजने से किया इनकार, बताई ये वजह

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 23 May 2021 11:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चंडीगढ़। कोरोना महामारी से निपटने के लिए सीधे विदेशों से वैक्सीन मंगाने की पंजाब सरकार की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। अमेरिकन कंपनी मॉडर्ना ने पंजाब सरकार के वैक्सीन भेजने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। 

मॉडर्ना कंपनी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर उसका समझौता भारत सरकार के साथ हुआ है, पंजाब सरकार के साथ नहीं। इसलिए वह उसे सीधे वैक्सीन नहीं भेज सकती। 

पंजाब सरकार ने मॉडर्ना कंपनी से किया था संपर्क 

जानकारी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए पंजाब सरकार ने अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना से संपर्क साधा था। पंजाब के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश के मुताबिक स्पूतनिक वी, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एवं जॉनसन कंपनी से बात की गई। सभी कंपनियों से टीका सप्लाई के बारे में समझौते पर चर्चा हुई।

कंपनी ने भेजा पंजाब सरकार को जवाब

उन्होंने कहा कि अब मॉडर्ना कंपनी की ओर से जवाब आया है। कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने कहा कि है कि वह अपनी नीति के मुताबिक देश की राष्ट्रीय सरकारों के साथ समझौता करती है न कि किसी एक राज्य या प्राइवेट सेक्टर के साथ। यहां भी उसका भारत सरकार के साथ समझौता है। इसलिए वह किसी राज्य को वैक्सीन नहीं दे सकती। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next