एप डाउनलोड करें

दुखद खबर : मेनारिया समाज उदयपुर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शकुंतला मेनारिया का निधन

उदयपुर Published by: चंद्रशेखर मेहता, राजेन्द्र कुमार पान� Updated Sun, 23 May 2021 08:19 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेनारिया ब्राह्मण समाज उदयपुर की आदरणीया वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शकुंतला धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री चेतन स्वरूप जी मेनारिया सुपुत्र ब्रह्मलीन श्री रखबदास जी मेनारिया मूल निवासी ऋषभदेव (शिक्षक एवं कर्मचारी नेता) का आज दिनांक 23 मई 2021 को कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन प्रातः हो गया. जिसका अंतिम दाह संस्कार आज कोरोना प्रोटोकाल के तहत सेक्टर 13 मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप श्री उत्कर्ष मेनारिया की पूजनीय माताजी थी. असामायिक निधन की आज प्रातः काल खबर सुनकर आज मन को गहरा आघात लगा मैं स्तब्ध रह गया. क्योंकि गत 30 अप्रैल 2021को तो आपके पति श्री चेतन स्वरूप जी का निधन हुआ था और आज यह सूचना भी आ गयी- बेहद विकट एवं विकराल समय आ गया, मैं किंकर्तव्यविमूढ़ हो गया. कोई शब्द नहीं बचते हैं, लिखने के लिए शायद शब्द भी अब थक चुके हैं व साथ छोड़ रहे हैं. उनके परिवार पर हुए इस क्रूर वज्रपात को सहन करने हेतु ईश्वर उनके सुपुत्र उत्कर्ष एवं चारों पुत्रीयों को असीम शक्ति प्रदान करें. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे. उक्त जानकारी श्री रविशंकर मेहता सचिव, मेनारिया समाज उदयपुर महासचिव, मेनारिया दर्पण न्यास उदयपुर संयुक्त सचिव, विप्र फाउंडेशन उदयपुर शहर ने पालीवाल वाणी को दी.

● शोकाकुल : मुकेश-चेतना (भतीजा-वधू), उत्कर्ष-रिंकू (पुत्र-पुत्रवधू), मनीषा-कृष्णकांत जी शर्मा, नीतू-नवीन जी मेनारिया, निवेदिता-निशांत जी जोशी, तृप्ति-मुकेश जी पुरोहित (पुत्री-दामाद), हवी (पौत्र) व समस्त मेनारिया परिवारजन

● मोबाईल संवाद : 9461647855

● निज निवास : 279, जे ब्लाक सेक्टर 14, बजरंग गढ के पास

● पालीवाल वाणी मीडिया. चंद्रशेखर मेहता, राजेन्द्र कुमार पानेरी...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next