झारखंड : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दुमका में जिंदा जलाई गई अंकिता सिंह को आर्थिक मदद देने की बात कही है। पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पिछले 24 घंटे में भाजपा ने अंकिता के परिजनों को मदद देने के लिए 25 लाख रुपये जुटाए हैं। कपिल मिश्रा ने बताया कि दुनिया भर से हजारों लोगों ने अंकिता के परिवार के लिए 25 लाख रुपये भेजे हैं।
कपिल मिश्रा ने बताया कि कल हम अंकिता के परिवार से मिलेंगे। तब तक उन्हें एक लिंक के जरिए आर्थिक मदद भेजी जा सकती है। कपिल मिश्रा ने यह लिंक भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि दुमका में परिवार को रकद देते वक्त वहां गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे।
सिरफिरे आशिक की सनक का शिकार हुई अंकिता को लेकर दुमका में कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। शाहरुख के एकतरफा प्यार में जिंदा जली अंकिता ने करीब 5 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ी थी।
अंकिता की मौत के बाद से इस मामले पर राजनीति भी खूब हो रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा था कि अगर झारखंड सरकार समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप करती तो अंकिता को बचाया जा सकता था। निर्भया को सिंगापुर ले जाया गया था...क्या उसे (अंकिता)सहायता नहीं जा सकती थी?