एप डाउनलोड करें

अपराध : दामाद ने लेन देन के झगड़े में गोली मारकर कर दी ससुर की हत्या

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 12 Oct 2021 02:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव थाना कला से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दामाद ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों का पैसों का लेनदेन था और उसी को लेकर झगड़ा चल रहा था. हालांकि गोली लगने के बाद व्‍यक्ति को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी दामाद अभी फरार है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव थाना कलां निवासी रमेश कुमार ने अपने बेटी सीमा की शादी करीब 7 वर्ष पहले ककरोला, दिल्ली निवासी संजीव के साथ की थी. ससुराल पक्ष जहां सीमा को प्रताड़ित कर रहा था. वहीं, कई बार पैसों की मांग भी की जा चुकी थी. आरोपी संजीव अपनी पत्नी सीमा को अपने साथ लेकर गांव थाना कला स्थित अपनी ससुराल आया था. इसी बीच फिर से संजीव ने पैसों की मांग की तो रमेश ने खुद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही थी, रात को संजीव अपने ससुर के साथ एक कमरे में बैठा हुआ था. रमेश के बेटे हर्ष का कहना है कि देर रात संजीव की मां बीरो, बहन गीता, कविता व भांजे सागर, चिंटू, व लवजीत उनके घर पहुंच गए. वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही संजीव ने अपने घरवालों के कहने पर उसके पिता को बेड पर गिराकर सिर में गोली मार दी. गोलियों की आवाज सुनकर जहां पड़ोसी उनके घर की तरफ दौड़े. वहीं आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में वह अपने पिता को पीजीआई, रोहतक लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाये. खरखौदा थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि पैसों के लेन देन को लेकर थाना कला निवासी रमेश को उसके दामाद ने सिर में गोली मार कर हत्या की गई है. मृतक के बेटे हर्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. 

संबंधित खबरें भी पढ़े : 

● अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा महानवरात्री पर 14 अक्टूबर को चतुर्थ 111 कन्याओं का पाद पूजन समारोह

● इंडियाज़ बेस्ट डांसर : सीजन 2 के कंटेस्टेंट्स इंदौर में लेकर आए ’बेस्ट का नेक्स्ट’ अवतार 

●  संजीवनी हेल्प लाईन, जिला इंदौर : एक कदम जीवन की ओर

●  बजरंग दल : ऑक्स्फोर्ड कॉलेज द्वारा नवदुर्गा उत्सव को कमाई का जरिया ओर लव जिहाद को बढ़ाने के उद्देश से करीब 1 हजार मुस्लिम  युवाओ के प्रवेश पर बजरंगियों ने जताया कड़ा विरोध

●  बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं किए जाने पर बोली मेनका गाँधी : "न मुझे कोई फर्क पड़ा, न किसी और को कोई फर्क पड़ा है"

●  अलमारी में ठसाठस भरे 142 करोड़ रुपए देख इनकम टैक्स अफसरों के भी उड़े होश

●  Shares : 6 महीने में 950 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, 1 अप्रैल 2021 को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज मिलते 9.5 लाख रुपये से ज्यादा

●  Business Idea: कंपनीया दे रही घर बैठे लाखो कमाने का मौका, जाने कैसे उठाये फायदा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next