एप डाउनलोड करें

कोरोना की तीसरी लहर : ओमिक्रॉन की आहट : हरियाणा में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 24 Dec 2021 11:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हरियाणा : हरियाणा में कोरोना के नए वैरिएंट, ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मनोहर सरकार ने हरियाणा में नाइट कर्फ्यू फिर से लागू करने का फैसला लिया है. नाइट कर्फ्यू 25 दिसंबर 2021 से लागू होगा. इसके तहत रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक प्रदेश में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के केस बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार 25 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लगाने के अलावा 1 जनवरी 2022 से कई और कदम भी उठाने जा रही है. इसमें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लगवाने वालों पर सख्ती शामिल है. 1 जनवरी 2022 से हरियाणा में सभी सरकारी संस्थानों में एंट्री के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज अनिवार्य बना दी गई है. साथ ही खुले और इंडोर में होने वाले प्रोग्रामों में भी कुल क्षमता के 50लोग ही बुलाए जा सकेंगे. इसमें भी अपर लिमिट रहेगी. इंडोर प्रोग्राम में अधिकतम 200 और ओपन में होने वाले कार्यक्रम में अधिकतम 300 लोग ही एकत्र हो सकेंगे. नाइट कर्फ्यू में सभी तरह का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

ओमिक्रॉन रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत : शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन के केस रोकने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने पर फोकस किया जाना चाहिए. साथ ही वैक्सीनेशन पर भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है. सभी लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

स्वास्थ्य विभाग को तैयारियां पूरी करने के निर्देश : मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को भी कोरोना मामलों से निपटने के लिए अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जरूरी प्रबंधों में कोई कमी है तो उसे तुरंत दूर करते हुए जरूरी प्रबंध सुनिश्चित बनाए जाए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next