एप डाउनलोड करें

कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना से बेकाबू, दुर्ग में आज 691, रायपुर में 507 नए संक्रमित मरीज मिले

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani.com Updated Tue, 23 Mar 2021 11:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छत्तीसगढ़। 23 मार्च को छत्तीसगढ़ में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. प्रदेश में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2000 के करीब पहुंच गया है. 24 घंटे में आज मिले मरीज 2021 में मिले मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में आज 1910 कोरोना के मरीज मिलेहैं. वहीं 20 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3.27 लाख से ज्यादा हो गयी है. वहीं प्रदेश में आज 460 मरीज ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 10491 हो गये हैं. दुर्ग में तो कोरोना से हालत बेहद खराब हो चले हैं. दुर्ग में आज भी प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिलें. दुर्ग में आज 691 नए केस आये हैं. रायपुर में 507 नये मरीज मिले. 70, बिलासपुर में 117, जशपुर 42, बलौदाबाजार में 31, महासमुंद में 30, राजनांदगांव में 98, बेमेतरा में 36, कोरबा में 40, रायगढ़ में 28, धमतरी में नए मरीज मिले हैं। देखा जाए तो धीरे-धीरे पुरे प्रदेश में कोरोना का छाया दिखाई दे रहा हैं, प्रदेश सरकार समय रहते स्थिति पर काबू में लाए वरना प्रदेश में कभी भी स्थिति विस्फोट हो जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next