एप डाउनलोड करें

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कर दिया खुलासा : पूर्व सीएम पर लगाया बड़ा आरोप

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 02 May 2024 07:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रायपुर.

एआईसीसी के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र भेजकर राधिका, सुशील विवाद की रिपोर्ट मांगी है. बैज से 24घंटे में जवाब देने कहा है. यहां बता दें कि पवन खेड़ा बुधवार को रायपुर आए थे. इस विवाद को करीब से जाना. राधिका से बात भी की और फिर दिल्ली लौटने के बाद यह पत्र भेजा है. बता दें कि राधिका ने पार्टी छोड़ने की बात अपने ट्वीट में कही है.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने आज नया पोस्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म 'X' पर लिखा- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है, लेकिन लड़की हूं, 'लड़ रही हूं' 'मर्यादा पुरुषोत्तम' प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है.

अब इस मामले को लेकर स्थानीय बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि 'जो 'दुशील' है वही सुशील है, जो 'कका' है, वह भूपेश बघेल हैं'. क्योंकि प्रदेश में बघेल को लोग कका के नाम से भी जानते हैं. वहीं डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि अब ये बताता है कि कांग्रेस पार्टी में नारी सम्मान की क्या स्थिति है.

दरअसल, ये मामला मंगलवार को सामने आया था. राधिका ने X पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- 'मेरी 40 साल की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई. मैं जब उससे बात करती हूं, वो मुझ पर चिल्लाता है. रायपुर स्थित कांग्रेस के राजीव भवन में ये बात पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने रोते-बिलखते हुए कही. इसके बाद उन्होंने बुधवार शाम को भी उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें लिखा- क्या पुरुषत्व-विहीन हुई ये धरा...!

यह है पूरा मामला

मंगलवार की शाम कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राधिका खेड़ा और सुशील आनंद के बीच विवाद होने के बाद राधिका खेड़ा रोते हुए कांग्रेस भवन से निकल गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर माता कौशल्या के मायके में बेटियों के सुरक्षित नहीं होने और पुरुष मानसिकता से ग्रसित लोगों के हावी होने को लेकर ट्वीट किया. अंत में लिखा करूंगी खुलासा.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो

यह वीडियो रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का बताया जा रहा है. इतना ही नहीं, पिछले दो दिनों में उन्होंने जो एक्स पर लिखा है, उसके मुताबिक पार्टी के अंदर सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा था "कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं, पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं. करूंगी खुलासा."

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next