बिजलवास बामनिया : नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज ग्राम. बिजलवास बामनिया के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गणपत लाल पिता ब्रह्मलीन श्रीलाल. जी नागदा का आज दिनांक 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को सुबह 10.00 बजे निज निवास से प्रस्थान होकर मुक्ति धाम जाएगी.