कटिहार. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार की एक जनसभा में अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद पर जमकर तंज कसा। नीतीश अपने भाषण में लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनस्टर बना दिया। फिर दोनों बेटा को लाए और दो बेटी को भी ले आए। फिर उन्होंने कहा-‘पैदा तो बहुत कर दिए थे.. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को.. बाल बच्चा.. लेकिन उतना किया.. उसी में दो बेटा और दो बेटी को लगा दिया.
नीतीश कुमार शनिवार को कटिहार के डडखोड़ा प्रखंड के डुमरिया में एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में उनहोंने इशारे-इशारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जम कर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा-बिहार में पहले जंगलराज कायम था। फिर जब हम तो हमारे तृत्व में बिहार में विकास हुआ शिक्षा हो या सड़क ,अस्पताल हो या आवास सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।
नीतीश कुमार ने लालू राबड़ी के पंद्रह साल के शासन काल की तुलना जंगल राज से की। उन्होंने लालू-राबड़ी के शासन को जंगल राज की संज्ञा दी। वहीं उन्होंने कहा कि लालू राबड़ी को इतना बच्चा पैदा करना चाहिए? कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या?नीतीश कुमार ने कहा कि अपने बेटा बेटी को टिकट देते हैं। उन्होंने आरडेजी पर मुस्लिमों से छल करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने समाज के हर तबके के विकास के लिया काम किया है।