रेवाड़ी : सागर के शिलाफ शिकायत दर्ज करवाने हेतु शहर थाना रेवाड़ी, डीएसपी पवन कुमार, एसपी दीपक सहारन के पास कई बार चक्कर काटे पर मेरी आज तक नहीं सुनी गई.
प्रोफेसर संजय कुमार वधवा निवासी रेवाड़ी आपको केस नंबर (70) 7 फरवरी 2022 को मेरे खिलाफ शिकायतकर्ता सागर ने मुझ पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया और मेरे खिलाफ शहर थाना रेवाड़ी में झूठी शिकायत दर्ज करवाई जिससे कि मेरी कॉलेज से नौकरी भी चली गई.
मेरे मोबाइल को गुरुग्राम लैब में जांच के लिए भेजा गया. जांच के दौरान मेरे ऊपर शिकायतकर्ता के लगाए गए आरोप निराधार पाए गए. मुझे क्लीन चिट मिलने के बाद मैंने शिकायतकर्ता सागर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए शहर थाना रेवाड़ी मैं गया तो मेरी एक भी नहीं सुनी गई और मुझे वहां से भगा दिया गया. उसके बाद में एसपी महोदय जी के पास पहुंचा और एसपी साहब के पास मैंने कई बार चक्कर कांटे और वहां पर भी मुझे मिला तो सिर्फ आश्वासन नहीं मिला आज तक कोई भी न्याय.
मुख्यमंत्री जी मेरी फरियाद क्यों नहीं सुनी जा रही.आपके रेवाड़ी आने से मुझे भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी. एसपी साहब ने मुझे सिटी शहर थाना और डीएसपी पवन कुमार जी के पास जाने को कहा और मैंने पवन कुमार जी के पास भी कहीं चक्कर काटे पर मेरी एक भी नहीं सुनी गई.
मुख्यमंत्री जी मेरी भी फरियाद सुने और ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करें जो सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री जी अगर ठीक तरह से जांच करवाई गई तो पुलिस कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज.