एप डाउनलोड करें

CBSE Admit Card 2025 Out: बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड, जानिए

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Mon, 03 Feb 2025 12:58 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

CBSE Admit card 2025 out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने सोमवार को परीक्षा संगम पोर्टल पर प्रवेश पत्र जारी कर दिए। जो छात्र इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने स्कूल के कुछ क्रेडेंशियल की जरूरत होगी, इसलिए रेग्युलर स्टूडेंट्स को उनके स्कूल से ही प्रवेश पत्र मिलेंगे। हालांकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

रेग्युलर छात्रों को स्कूल से ही मिलेगा एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा संगम पोर्टल पर एक्सेस करना होगा। चूंकि एडमिट कार्ड केवल स्कूल लॉगिन के माध्यम से ही प्राप्त किए जा सकते हैं, इसलिए छात्र उन्हें बोर्ड की वेबसाइट से सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने संबंधित स्कूल में ही जाना होगा। वहीं प्राइवेट छात्रों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड मिलेगा।

15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

CBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी। दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ये है तरीका

  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ‘परीक्षा संगम पोर्टल’ का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब Continue पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलेगा वहां ‘Schools (Ganga)’ पर क्लिक करें।
  • नीचे की तरफ ‘Pre-Exam Activities’ का टैब दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब नीचे आएं Admit card का विकल्प दिखेगा वहां क्लिक करें।
  • अब Log in विंडो खुलेगी वहां पर स्कूल की यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • लॉग कर लेने के बाद आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next