एप डाउनलोड करें

सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता के घर पहुंची सीबीआई

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 02 Aug 2021 09:34 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बैंक लोक के एक मामले में दिल्ली से सीबीआई टीम भिंड शहर में रविवार को आई। यहां भाजपा नेता हरवीर सिंह कुशवाह को तलाशने के लिए उनके घर पहुंची। टीम के सदस्यों ने वायपास रोड पर उनके मकान पर तलाश की। यहां न मिलने पर टीम के सदस्य उनके गृह गांव भी गए। जब कही सफलता नहीं मिली। इसके बाद टीम देहात थाना में टीआई रामबाबू यादव से मुलाकात कर वापस दिल्ली लौट गए।

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता हरवीर सिंह कुशवाह की तलाश में दिल्ली से रविवार की दोपहर बाद सीबीआइ अधिकारी रमेश ध्यानी अपने साथी अफसर के साथ भिंड आए। सीबीआई अफसर, सबसे पहले बायपास रोड पर स्थित हरवीर सिंह कुशवाह के निवास पर पहुंचे। यहां उनकी तलाश की। जहां घर वालों ने बताया कि हरवीर सिंह नहीं है तो टीम के सदस्य उनके पैतृक गांव नुन्हाटा पहुंचे। वहां भी टीम को हरवीर सिंह नहीं मिले। इसके बाद टीम देहात थाना में पहुंची। जहां हरवीर सिंह के संबंध में उन्होंने देहात टीआई रामबाबू यादव से चर्चा की। साथ ही उनके संभावित ठिकानों के बारे में भी पूछा। बताया जा रहा है कि नोएडा और गाजियाबाद की यूनियन, एसबीआई और कुछ अन्य बैंकों के 80 करोड़ रुपए लोन के मामले में हरवीर सिंह की तलाश की जा रही है। सीबीआई अधिकारी रमेश ध्यानी ने सिर्फ इतना बताया कि हरवीर सिंह का दिल्ली की स्पेशल कोर्ट से वारंट है, जिसे वे तामील कराने आए हैं। लेकिन वे मिल नहीं रहे हैं। साथ ही उनके पास जो उनका जो नंबर है, वह भी बंद आ रहा है। वहीं जब इस संबंध में भाजपा नेता हरवीर सिंह से संपर्क करना चाहा गया तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताता रहा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next