एप डाउनलोड करें

अमीर देशों से वर्ष के अंत तक बूस्टर खुराकें देने से परहेज करने का आह्वान : डब्ल्यूएचओ

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani.com Updated Thu, 09 Sep 2021 03:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कोरोना वायरस टीकों की बड़ी आपूर्ति वाले अमीर देशों से वर्ष के अंत तक बूस्टर खुराकें देने से परहेज करने का आह्वान किया है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रयिसस ने बुधवार को यह भी कहा कि वह दवा निर्माताओं के एक प्रमुख संघ की टिप्पणियों पर 'हैरान' हैं, जिन्होंने कहा है कि वैक्सीन की आपूर्ति इतनी अधिक है कि उन देशों में बूस्टर खुराक और टीकाकरण दोनों की अनुमति दी जा सकती है, जिन्हें टीकों की सख्त जरूरत तो है, लेकिन वे इनकी कमी का सामना कर रहे हैं. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं टीके की वैश्विक आपूर्ति को नियंत्रित करने वाली कंपनियों और देशों की इस भावना पर चुप नहीं रहूंगा कि दुनिया के गरीब देशों को बची हुई खुराकों से संतुष्टि करनी चाहिये.' टेड्रोस ने पहले सितंबर के अंत तक बूस्टर खुराकें देने से परहेज करने का आह्वान किया था, लेकिन अमेरिका और अन्य देश खुराकें देना शुरू कर चुके हैं या संवेदनशील लोगों को खुराकें देने की योजना पर विचार कर रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next