रायपुर. साले ने जीजा को मार-मार कर अधमरा दिया खुल्ले आम सड़क पर लाठी से पीटाई होती रही लेकिन किसने बचने की कोशिश नहीं की वही पूर्व मंत्री मूणत ने वीडियो ट्वीट कर कहा : कांग्रेस राज में पुलिस का खौफ कहां...! उरला इलाके में दिन दहाड़े एक शख्स को अधमरा करने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो 4 जुलाई 2021 का हैं. एक युवक दूसरे शख्स को डंडे से बार-बार पीट रहा है. बेसुध होने पर हमलावर युवक का साथी उसे रोकता दिखाई दे रहा है. ये वीडियो रायपुर के उरला इलाके के राजेंद्र नगर मोहल्ले का हैं. अधमरा हो चुका युवक आपस में जीजा और साले का संबंध बताया जा रहा हैं. जीजा पर जानलेवा हमला करने वाला युवक इसका साला हैं. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस मामले का वीडियो हाथ लगते ही इसे अपने ट्विटर पर शेयर कर दिया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस, भाजपा, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को टैग किया. इस पोस्ट के जरिए सियासी तंज कसते हुए राजेश मूणत ने लिखा- कांग्रेस राज में कहां है पुलिस का खौफ..! धमेंद्र ने बताया कि मैं ग्राम. पुराजीत थाना बेना जिला नालंदा बिहार का रहने वाला हूं. सन 2007 से रायपुर में निवास कर रहा हूं. मेरा साला पिन्टू वर्मा राजेन्द्र नगर उरला में ही रहता हैं. पिन्टू वर्मा अंडे का ठेला लगाकर गुजारा चलाता हैं. मई के महीने में मेरा मेरी पत्नी के साथ विवाद हुआ था. तभी से खुन्नस लगाकर बैठा था और मौका मिलते ही उसने रोका और डंडे से पिटते रहे तब तक में बेहाश ना हो गया.
ये खबर भी पढ़े : मां की निर्ममता से हत्या के बाद अंग खाने वाले बेटे को फांसी की सजा