एप डाउनलोड करें

उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस ने सरकार बनाने का किया दावा, लेकिन भाजपा में टूट की आशंका

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 06 Mar 2022 12:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तराखण्ड : उत्तराखंड प्रदेश में 14 फरवरी 2022 को मतदान संपन्न हो चुके हैं, लेकिन मतदान के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. उत्तराखंड की राजधानी में बयानबाजी का दौर लगातार है, वहीं बड़ी खबरें सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है, जहां खबर..राजधानी से शनिवार को अब उत्तराखंड बीजेपी में मचे घमासान से आलाकमान अलर्ट हो गया है.

उत्तराखंड  प्रदेश भाजपा में पिछले दो दिनों से मचे सियासी घमासान पर सख्त रवैया अपनाते हुए भाजपा आलाकमान ने पूरे मामले पर प्रदेश से रिपोर्ट भेजने को कहा था. उत्तराखंड में राजनीतिक गलियारों में प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी 2022 वोटिंग के बाद से ही हलचल मच गई है. वही, भाजपा भले ही 60 पार का दावा कर रही है. जबकि कांग्रेस का दावा है कि वह 48 से ज्यादा सीट जीत रही है और उसकी सरकार बन रही है.

कांग्रेस के तीन नेताओं पर गिरी गाज

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च 2022 को जारी होंगे. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है. 10 डंतबी 2022 चुनाव परिणाम के दिन साफ हो जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बन रही है.  लिहाजा दोनों दलों के नेता जनपद देहरादून में  डेरा डालने की तैयारी में हैं. सूत्रों ने बताया कि दून जनपद राजधानी में बीजेपी और कांग्रेस ने बड़े होटलों को बुक किया है. यहां पर चुनाव परिणाम के दिन बनने वाली परिस्थिति को देखते हुए रणनीति तैयार की जाएगी. जनपद देहरादून में फिलहाल बीजेपी ने 7 मार्च 2022 को एक होटल में अहम बैठक बुलाई हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next